साल 2018 की हॉलीवुड की 5 सबसे बड़े बजट की फिल्म जिन्हे आप जरूर देखना चाहेंगे
1) Avengers: Infinity War
यह साल 2018 के सबसे ज्यादा डिमांडिंग मूवीज में से एक और क्यों न हो आखिर इस फिल्म में मार्वल यूनिवर्स के सारे सुपर हीरोज एक साथ थेनोस से मुक़ाबला करते नजर आएंगे.
2) X-Men: Dark Phoenix
यह फिल्म भी साल 2018 की ब्लॉकबस्टर सुपर हीरोज मूवीज में से एक और और X-Men अपोकलीप्स की सीक्वल भी है जो की फॉक्सस्टार स्टूडियो की 13वी X-Men फ्रैंचाइज़ी की फिल्म होगी,यह फिल्म पूरी तरह से जीन ग्रे के ऊपर निर्मित होगी जो अपनी ताकत को काबू में नहीं कर पाती और देखना होगा की कहानी में आगे क्या होता है इसके लिए 6 नवंबर का इंतज़ार करना होगा.
3) Deadpool 2
डेडपूल की पहली फिल्म की सफलता के बाद डेडपूल की यह दूसरी फिल्म होगी और इसमें पहली पार्ट से ज्यादा धमाकेदार एक्शन और कॉमेडी होगी जो इसके ट्रेलर में साफ़ नज़र आता यह फिल्म 16 मई को सिनेमा घरो में नज़र आएगी.
4) Venom
मार्वल कॉमिक्स यूनिवर्स में वेनोम की पहचान एक खतरनाक खलनायक के तौर पे है मगर फिल्म में यह देखना दिलचस्प है की वेनोम की फिल्म में भूमिका एक खलनायक के है या एक सुपरहीरो की क्यूंकि इससे पहले स्पाइडरमन 3 में वेनोम एक खलनायक की भूमिका में था और इसे जानके के आपको 4 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा.
5) Aquaman
Aquaman जस्टिस लीग सुपर हीरो टीम का अहम् सदस्य है और अगर आपने जस्टिस लीग फिल्म देखी होगी तो Aquaman को भी जरूर देखा होगा तो DC यूनिवर्स ने भी सोचा होगा क्यों न बैटमैन और सुपरमैन के बाद Aquaman को लांच कर जाए, इस फिल्म की अभी तो कोई रिलीज़ डेट नहीं है पर यह फिल्म 2018 में ही रिलीज़ होगी.
यह साल 2018 के सबसे ज्यादा डिमांडिंग मूवीज में से एक और क्यों न हो आखिर इस फिल्म में मार्वल यूनिवर्स के सारे सुपर हीरोज एक साथ थेनोस से मुक़ाबला करते नजर आएंगे.
2) X-Men: Dark Phoenix
3) Deadpool 2
डेडपूल की पहली फिल्म की सफलता के बाद डेडपूल की यह दूसरी फिल्म होगी और इसमें पहली पार्ट से ज्यादा धमाकेदार एक्शन और कॉमेडी होगी जो इसके ट्रेलर में साफ़ नज़र आता यह फिल्म 16 मई को सिनेमा घरो में नज़र आएगी.
4) Venom
5) Aquaman
Aquaman जस्टिस लीग सुपर हीरो टीम का अहम् सदस्य है और अगर आपने जस्टिस लीग फिल्म देखी होगी तो Aquaman को भी जरूर देखा होगा तो DC यूनिवर्स ने भी सोचा होगा क्यों न बैटमैन और सुपरमैन के बाद Aquaman को लांच कर जाए, इस फिल्म की अभी तो कोई रिलीज़ डेट नहीं है पर यह फिल्म 2018 में ही रिलीज़ होगी.
Comments
Post a Comment