'मेरे रोल के लिए दीपिका-कंगना ने भी ऑडिशन दिए|

मलयाली फिल्मों से जुड़ी अभिनेत्री मालविका मोहनन 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में लीड रोल में नजर आ रही हैं। मालविका खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म में उस रोल को पाने में कामयाब रहीं, जिसके लिए दीपिका और कंगना सरीखी अभिनेत्रियों ने भी ऑडिशन दिए थे। इस मुलाकात में वे अपनी फिल्म, नेपोटिज्म, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के साथ तुलना किए जाने जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से बात कर रही हैं आप जाने-माने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म की नायिका कैसे बनीं? ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी के बारे में मैं पहले से जानती थी। मेरे पिता केयू मोहनन जाने-माने सिनेमटॉग्रफर हैं तो घर में हम लोग वर्ल्ड सिनेमा के बारे में अक्सर चर्चा करते रहे हैं। मुझे जब कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहन का फोन आया और उन्होंने बताया कि मुझे माजिद मजीदी 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में तारा की भूमिका में लेना चाहते हैं, तो मैं उछल पड़ी। उस वक्त मेरे पास और भी 2-3 हिंदी फिल्मों के ऑफर थे। मगर मैं सोच-समझकर अपने करियर की पहली फिल्म ...