चेहरे पर बर्फ रगड़ने से होंगे ऐसे फायदे, जो आपने कभी सोचा नहीं होगा

गर्मी के दिनों में हमारे चेहरे को तेज धूप और गर्मी की मार झेलनी पड़ती है। इन सब का हमारी त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है, जिससे डलनेस, ऑयली स्किन, इन्फलेमेशन, पिम्पल्स और झुर्रियां जैसी स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं। इसके लिए आपने बहुत से नुस्खे आजमाए होंगे, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। वह नुस्खा है, आइस क्यूब यानी बर्फ का टुकड़ा।



जी हां, बर्फ का छोटा सा टुकड़ा हमारे बहुत से स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में उपयोगी होता है। त्वचा पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से आश्चर्यजनक फायदे होते हैं। इससे चेहरे पर मसाज करने से हमारी त्वचा हमेशा जवान बनी रहती है और उन पर कभी झुर्रियां नहीं पड़ती। साथ हीं त्वचा के डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाती है और नई त्वचा उभरकर आती है।



केवल इतना ही नहीं, बर्फ से चेहरे पर मसाज करने से चेहरे की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे चेहरे का पीलापन दूर होता है और हल्की लालिमा आती है। यह त्वचा का ऑयल बैलेंस बनाने में भी मदद करता है। साथ हीं पिंपल्स और एक्ने को ठीक भी करता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बर्फ के हल्के मसाज से फूले हुए आंख को भी सामान्य किया जा सकता है।


इस बात का ध्यान रखें कि हमें बर्फ के टुकड़े को खुले तौर पर इस्तेमाल नहीं करना है। इसे हमेशा एक छोटी पन्नी या पतले कपड़े में डालकर तभी मसाज करें, लेकिन 5 मिनट से ज्यादा नहीं। साथ हीं थोड़ा-थोड़ा अंतराल भी जरूर दें।

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों के लिए सबसे अच्छे हेयर स्टाइल (2019)

लड़कों को गर्मियों में घर पर पहनने चाहिए ऐसे लोवर - लगेंगे बहुत हैंडसम

ऐसे जूते आपकी पर्सनल्टी में लगा देंगे चार चांद, एक बार जरूर ट्राई करें